#एक_नेकी_का_बदला_70_गुना_मिलता_है
#एक_नेकी_का_बदला_70_गुना_मिलता_है
रमज़ान का महीना बड़ा पवित्र है। इसी महीने में क़ुरआन नाज़िल हुआ। इस महीने में एक नेकी (पूण्य)का बदला 70 गुना ज़्यादा मिलता है। इस महीने में नमाज़ और रोज़े के साथ साथ भूखों को खाना खिलाना, प्यासों को पानी पिलाना, और ग़रीबों को कपड़े पहनाना रब के नेक बन्दों का काम है। हदीस में आया है कि ख़ुदा के प्यारे रसूल हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया की जो शख़्स भूखे को खाना खिलाएगा, उसे जन्नती मेवे खिलाए जाएंगे, जो शख्स प्यासे को पानी पिलाएगा, उसे जन्नती शराब पिलाई जाएगी, जो शख्स गरीबों को कपड़े पहनाएगा, उसे जन्नती लिबास पहनाया जाएगा। इस महीने में यह अमल किए जाएँ तो इसका बदला 70 गुना ज्यादा मिलेगा। इसके अलावा स्वस्थ रहने के लिए अपने आस पास सफाई का पूरा ख़याल रखें। पेड़-पौधे लगाएँ और उनकी रक्षा करें। हदीस में आया है कि सफाई ईमान है और जो किसी बंजर जमीन को ज़िंदा करता है, यानी उसमें खेती करता है, या पेड़-पौधे लगा कर हरा भरा करता है, उसे बहुत सवाब मिलता है। हदीस में आया है कि किसी के साथ मुस्कुरा कर बात करना, बुराई से रोकना और अच्छी बात बताना, भूले को रास्ता बताना, रास्ते में पड़ी तकलीफ़देह चीज़ को हटाना ये सब बड़े सवाब के काम हैं।
✍ #नासिर_मनेरी
🕌 #जामिया_मनेरिया_तुग़लक़ाबाद_नई_दिल्ली
📱 9654812767
Comments
Post a Comment